Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

परतावल चौक के मेन चौराहे पर मौजूद किसान दवा घर से बीती रात चोर कैश काउंटर पर हाथ साफ कर फरार

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौक के मेन चौराहे पर मौजूद किसान दवा घर से बीती रात चोर ने कैश काउंटर पर हाथ साफ कर फरार हो गया घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है यह घटना परतावल चौकी से महज कुछ मीटर की दूरी पर ही हुई है दुकान के मालिक शमशाद खान ने बताया कि रोजाना की तरह वह रात में 9 बजे दुकान बंद कर के घर चले गए शुक्रवार की सुबह जब दुकान खोला तो देखा कि कैश काउंटर बिखरा पड़ा है जिस में एक लाख से अधिक रुपये पड़े थे जो गयाब हे सीसीटीवी फुटेज देखने पर अज्ञात चोर चोरी करता दिख रहा है चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है,सीसीटीव में चोर सीढ़ी के रास्ते आता दिख रहा है चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचीं परतावल चौकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

Exit mobile version