Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

देशी शराब की दुकान खोले जाने पर जनता में भारी आक्रोश

परतावल – महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल अंतर्गत वार्ड नम्बर 15 महन्त अवैद्यनाथ नगर कप्तानगंज रोड पर एक सरकारी देसी शराब की दुकान खोले जाने से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।  क्योंकि यह दुकान पंचायत इंटर कॉलेज, कोचिंग सेंटर,पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और घनी आबादी के पास स्थित है। लोगों का कहना है कि इस स्थान पर शराब की बिक्री से शिक्षार्थियों और बैंक उपभोक्ताओं को असुविधा होगी, साथ ही सामाजिक माहौल प्रभावित होगा।

शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों के समीप शराब की दुकान खोलना समाज के नैतिक मूल्यों के खिलाफ है


स्थानीय लोगो का कहना है की ठेका राष्ट्रीय राजमार्ग 730 से सटा हुआ है जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाएगी। आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी, नगर पंचायत परतावल और पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह को ज्ञापन देकर तुरंत इस दुकान को हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों के समीप शराब की दुकान खोलना समाज के नैतिक मूल्यों के खिलाफ है और इससे युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वहीं अधिकारियों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर सम्पूर्णानंद सिंह,प्रमोद जयसवाल,जयप्रकाश मद्धेशिया ऋतिक जयसवाल,प्रभुनाथ मद्धेशिया, डॉ बी एन यादव, आनन्द पाण्डेय,राधेश्याम प्रजापति, सतीश जायसवाल, माखन मद्धेशिया, संतोष मद्धेशिया, गंगाधर जायसवाल, आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version