
कुशीनगर- खड्डा
कुशीनगर- खड्डा थाना क्षेत्र के खड्डा-पडरौना मार्ग पर दो बाइक की टक्कर में तीन ब्यक्ति घायल हो गए जिनका उपचार एक नीजि अस्पताल में चल रहा है तीनो घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे है बताते चलें कि तहसील खड्डा के एडवोकेट मृत्युंजय मिश्रा और एडवोकेट अखिलेश मिश्रा अपने बाइक यूपी57 डब्ल्यू 8450 से खड्डा से पडरौना के तरफ जा रहे थे तथा यूपी 56 एपी 2936 से एक बच्चा पडरौना के तरफ से आ रहा था जो भुजौली बाजार के पास रूद्रापुर के रास्ते के समिप टक्कर हो जाने से तीनों लोग जख्मी हो गए घायलों में मृत्युंजय मिश्रा का पैर में फ्रेक्चर हुआ है तथा अखिलेश मिश्रा का जबडे में चोट लगी है वहीं कोठीभार थाना क्षेत्र निवासी बच्चे को भी चोटें आईं हैं यह घटना देख रहे ग्रामीणों ने तत्काल एक नीजि अस्पताल से इलाज करा कर सभी घायल हुए लोगों को घर भेज दिया