Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

साइबर फ्राड के पीड़ितों के खाते में वापस कराए दो लाख चौदह हजार

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश के क्रम में महराजगंज साइबर टीम ने साइबर फ्रॉड किए गए 07 पीड़ितो के कुल 214100/- ( दो लाख चौदह हजार एक सौ रूपया) पीड़ित के खाते में वापस करने में सफलता पाई है। बुधवार को पुलिस ने पीड़ित को पैसा वापस करने का प्रमाण पत्र दिया। वहीं रुपये वापस पाकर शिकायतकर्ताओं ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

भिटौली थाना क्षेत्र के भिटौली निवासी पिन्टू जयसवाल से कुल 45000.00 रूपया, दिनेश पुत्र स्व0 बहरेची जायसवाल निवासी पनियरा माधोनगर थाना पनियरा महराजगंज से कुल 8000.00, ठाकुर निवासी ग्राम पंचायत देवती सिसवा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज से कुल 56000.00 रूपया, प्रियंका कुश्वाहा पुत्री जयहिन्द कुश्वाहा निवासी हरपुर महन्थ थाना घुघली से कुल 52000.00 रूपया, रूबी जयसवाल पुत्री राजकुमार निवासी इन्द्ररा नगर वार्ड नं 10 थाना कोतवाली से कुल 13000.00 रूपया, शिवकुमार पुत्र गया प्रसाद निवासी खुटहा बाजार थाना पनियरा से कुल 25000.00 रूपया, पवन मौर्या पुत्र सुग्रीव मौर्या थाना कोतवाली से कुल 15100.00 रूपया फ्रॉड कर ले लिया था। जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत दर्ज होने के बाद नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना/अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम अनुरूद्ध कुमार व प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सजनू यादव ने पीड़ित की धनराशि वापस कराने में जुट गई थी। काफी प्रयास के बाद साइबर टीम ने पीड़ित के खाते में रुपये वापस कराने में सफलता हासिल की।

Exit mobile version