Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

कोटेदार ने छीना दो माह का राशन, ग्रामीणों ने किया हंगामा

परतावल – बुधवार की सुबह परतावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा लाला में मोहनापुर के सैकड़ों कार्डधारियों की भीड़ उमड़ पड़ी. वह कोटेदार के यहां राशन लेने आया था। लेकिन कोटेदार के गोदाम में एक बोरी अनाज तक नहीं था। यह देख कार्डधारियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे के बाद कोटेदार संयोगिता ने कहा कि हम चावल के बदले पैसा दे रहे हैं, जिस पर ग्रामीण मान गए। 

उसके बाद पैसा देने के लिए इकाइयों की संख्या जोड़ी जाने लगी। तब तक कोटेदार का पति बेहोश होने का नाटक करने लगा। कार्ड धारक ईशावती, रीमा, शांति, तारा, सुधरे, कमलावती, बर्फा, संजीरा, शिला, सावित्री, तिलकराज, आशा, किरण, भामनती, कुंती, पनमती, सरोज, गायत्री, लीलावती, पिंकी, सालहंता,लक्ष्मीना आदि ने बताया कि पिछले दो माह से कोटेदार अंगुली लगवा रहे हैं और राशन नहीं दे रहे हैं। वह पूछने में टालमटोल कर रही है। एक सप्ताह पहले दिसंबर माह की अंगुली भी लगवा दी गई और राशन नहीं दिया गया। आज कोटेदार ने राशन देने के लिए फोन किया था। जब हम वहां पहुंचे तो गोदाम में राशन नहीं था।

Exit mobile version