Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

अमृत महोत्सव के अंतर्गत घुघली विकास खण्ड के बासपार मिश्र मे गाँव पहल का आयोजन हुआ

घुघूली / महराजगंज

अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत घुघूली विकास खंड के बासपार मिश्र में गांव में पहल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने तालाब मेरी आजिविका के तहत कुदाल से गड्ढा खोदकर तालाब खुदाई कार्य का शिलान्यास किया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से विधायक ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पनियरा विधानसभा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने सबसे पहले अपने संबोधन में वहां पर उपस्थित लोगों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन वंदन किया उसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से समाज में काफी जागरूकता आई जिसके वजह से बीमारियों में काफी कमी आई है।

ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार देश व प्रदेश की जनता के हर सुख दुख में शामिल है उन्होंने कोविड जैसे भयंकर बीमारी से निजात पाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की तारीफ की, उन्होंने मानव जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योग को बहुत ही जरूरी बताया यह भी बताया कि दुनिया में हमारी सरकार 77 देशों को वैक्सीन देने का काम किया था।
बताते चलें कि आज के इस कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड योजना, वृद्धा पेंशन, जन अरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि, योग आयुर्वेद, खाद्य सुरक्षा, जन पहल कार्यक्रम ,पुष्टाहार इत्यादि योजनाओ के बारे में एकत्रित लोगों को जागरूक किया गया।इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भोला मल्ल, प्रधान विजय मिश्रा, सुमंत मौर्य, दिनेश सिंह, लाल बचन शर्मा, खंड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version