Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

खेम पिपरा में उखड़ी पड़ी गिट्टीया ,प्रधानमंत्री सड़क का नही हो रहा है मरम्मत कार्य

अब्दुल्ला सिद्दीकी,मोहम्मद सोहेल सिद्दीकी,साहेब अली

भिटौली/ महराजगंज

सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़ी खुर्द विकासखंड सदर महराजगंज आज से लगभग 12 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हेम पिपरा से पकड़ी खुर्द तक सड़क का निर्माण हुआ था लेकिन निर्माण के बाद कभी भी उक्त सड़क पर मरम्मत कार्य नहीं हुआ जिससे धीरे धीरे गिट्टिया उखड़ गई हैं तथा लोगों के आने जाने में बहुत ही कठिनाई हो रही है।

यदि शासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है इस लिहाज से उक्त सड़क का मरम्मत होना बहुत ही जरूरी है पकड़ी खुर्द निवासी सुहेल सिद्दीकी ने बताया कि यह मुख्य सड़क है जो महाराजगंज जिला मुख्यालय को जोड़ती है पकड़ी निवासी साहेब अली ने बताया कि यदि रात में किसी की तबीयत खराब हो जाए तो वह आदमी रात में ही इलाज के अभाव में दम तोड़ देगा क्योंकि इस रास्ते की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है युवा समाजसेवी अब्दुल्ला सिद्दीकी ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण जल्द से जल्द आ जाना समाज हित में आवश्यक है।

रिपोर्टर नूर आलम

Exit mobile version