Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

क्या है E-Cycle, क्यों है इसकी इतनी डिमांड

टेक्नोलॉजी

क्या है E-Cycle, क्यों है इसकी इतनी डिमांड

E-Cycle: बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को देखते हुए बीते कई सालो से लोगों का रुझान ई साइकिल की तरफ ज्यादा हो रहा है। वहीं ई साइकिल प्रदूषण को भी कम करता है। इन सभी कारणों के चलते ही e cycle की मांग ज्यादा होती जा रही हैं।

वही भारत के बाजार में ई-साइकिल अभी भी एक शुरुआती चरण में है। इसके साथ ही हाल ही में केजरीवाल सरकार ने ई-साइकिल पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने ये कदम ई-साइकिल की बढ़ती मांग को देखते हुए उठाया है।

चलिए आपको बताते है E Cycle के बारे में

ई-साइकिल आम साइकिल की तरह दिखने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल है। वही आप इस आम साइकिल को पैडल के जरिए चला सकते है। बता दे ये साइकिल बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। वही इस साइकिल के जरिए आप लंबी दूरी आसानी से तय कर सकते हैं।

ई साइकिल कैसे काम करती है।

इसके पहले पार्ट में इलेक्ट्रिक मोटर लगा होता है। दूसरे पार्ट में बैटरी लगी होती हैं। वही इसके तीसरे पार्ट में सेंसर होता है। इस ई साइकिल की बैटरी फुल चार्ज होने पर 5 से 6 घंटे तक की ड्राइविंग रेंज देती है।

ई साइकिल से होने वाले नुकसान

भारत देश में इसके चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है। जिसके चलते ई-साइकिल की कीमत आम साइकिल की तुलना में काफी ज्यादा हैं। बता दे भारत के बाजार में ई-साइकिल की कीमत 20 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक है।

Exit mobile version