Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

मेडिकल स्टोर का हुआ उदघाटन

परतवाल चौक पनियरा रोड SK मेडिको मेडिकल स्टोर का उद्घाटन हाजी साजिद अली ने फीता काटकर किया।

परतवाल चौक पनियरा रोड SK मेडिको मेडिकल स्टोर का उद्घाटन हाजी साजिद अली ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सस्ते दामों पर लोगों को दवा उपलब्ध कराएं ताकि गरीब से गरीब लोग पूर्ण रूप से रोग का ईलाज करा सकें और उनकों दवा दुकान से लाभ मिले। गरीब की सेवा करना ही इंसान का धर्म है। मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर सालेहान खान ने बताया कि इस मेडिकल स्टोर पर ऑपरेशन संबंधित सभी उपकरण व दवा सस्ते दामों में मिलेगी इस मौके पर मेंहदी हसन ,अदनान,रेहान, नीलू,अमन, अरशद, नजीर हुसैन,सनाउल्लाह, रज्जी,हाफिज अब्दुल कादिर, शालू, बबलू आदी लोग मौजूद रहे।

1 / 6
Exit mobile version