
महराजगंज । उप जिलाधिकारी सदर द्वारा रात्रि भ्रमण के दौरान कप्तानगंज-घुघली मार्ग पर स्थित सिद्धार्थ ट्रेडर्स के दुकान के सामने अवैध बालू से लदे ट्रक (ट्रक का नं.- UP53DT 7872) को पकड़ा गया। ट्रक चालक किशन ने पूछताछ में बताया कि बालू छपरा, बिहार से लाया था और सिद्धार्थ ट्रेडर्स पर उतार रहा था। चालक के पास मोरम/बालू से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं था।
