Thursday, September 11, 2025
Homeमहराजगंजसड़क पर जलभराव व कीचड़ से आवागमन बाधित, ग्रामीण चिंतित

सड़क पर जलभराव व कीचड़ से आवागमन बाधित, ग्रामीण चिंतित

महराजगंज। सरकार सड़क के निर्माण में बेहतर कार्य कर रही है मरम्मत भी हो रहा है लेकिन महराजगंज जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों का बहुत बुरा हाल है ताजा मामला सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामपंचायत शीतलापुर का मुख्य मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया है। या यूं कहा जाए सड़क पर झील बन गया है लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है गांव के बीचोबीच गुजरने वाला यह मुख्य मार्ग जगह जगह धंस गया है और सड़क पर पानी भर गया है गांव के लोग यहां से गुजरने से कतरा रहे हैं अपने घर तक पहुंचने के लिए गाँव की गलियों का चक्कर लगाकर किसी तरह अपने घर तक पहुंच रहे हैं बाहर से आने वाले विद्यालय के बस, लोडेड वाहन व अजनबी राहगीर गांव के मुख्य मार्ग पर पसरे गंदे पानी के कारण बहुत दुश्वारियों का सामना करना रहे हैं।

ग्रामीणों को इसी गंदे पानी से होकर निकलना पड़ रहा है इस मार्ग की नालियां मलबे से भरी पड़ी है दुर्गंध से बगलगीर परेशान हैं जिससे संक्रामक बीमारियों के चपेट में ग्रामीण घिरते जा रहे हैं। गांव के रामप्रीत, जामिन अली, तसव्वर, राजिद खान, जियाउल अली, अजीमुद्दीन अली, जैनुद्दीन अली, तौरेब अंसारी, आफताब आलम, हमीदुल्लाह अली, शकीला खातून, चौथी वर्मा, आजाद अली, मोहम्मद अय्यूब अली, बदरुद्दोजा शेख, मिनहाज अली, जुल्फिकार अली, जियाउल अली, बंधु, दयानंद गुप्ता, मसीउल्लाह शेख़, पप्पू शेख, अमन रजा आदि ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सड़क निर्माण की मांग की। पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता ने कहा कि जांच कराया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लोकप्रिय

spot_img

Discover more from Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading