
महाराजगंज
जिलाधिकारी महाराजगंज सत्येन्द्र कुमार के निर्देश पर साधु शरण भारद्वाज इंटर कॉलेज बेलवा काजी तथा गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ डिग्री कॉलेज चौक बाजार के विद्यार्थियों ने राम ग्राम स्तूप पर योग शिविर का आयोजन किया गया।
योगाभ्यास में ग्रीवा चालन,स्कंध संचालन, कटि चालन, ताड़ासन, वृक्ष आसन, द्विपाद हस्त आसन,सूर्य नमस्कार, भुगंज आसन,नौका आसन,अनुलोम विलोम, कपाल भाती प्राणायाम,आदि किया गया।योग से होने वाले लाभ के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया और कहा गया कि पूरी दुनिया में लोग तमाम सारी बीमारियों पर भी विजय पाया जा सकता हैl करें करो रहे निरोग योग की बात को पर पूर्ण करने की भी बात कही गईl
इस अवसर पर प्रधानाचार्य साधु शरण इंटर कॉलेज सुरेंद्र प्रसाद पांडे, डॉक्टर बी एन सिंह प्राचार्य अवैधनाथ महाविद्यालय चौक, योग शिक्षक गण शिक्षक सत्यनारायण यादव हरि नंद यादव राजकुमार प्रदीप चौबे आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आयोजन एवं सफल संचालन समाजसेवी श्री विमल पांडे द्वारा किया गया।