Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

महराजगंज कम्प्यूटर कोर्स करने जा रही छात्रा की,चाकू से गोद कर हत्या

घुघली।महराजगंज

स्थानीय थानाक्षेत्र के बारीगांव के समीप लगभग 12:30 बजे घर से कम्यूटर कोर्स के लिए साइकिल से निकली छात्रा की लाश चकरोड मार्ग से सटे मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।छात्रा के शरीर पर चाकुओं के गहरे निशान मिले हैं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पे पहुंची स्थानीय पुलिस घटना की जाँच में जुटी। बताते चले की शनिवार लगभग 12ः30 बजे अपने घर कप्तानगंज जनपद कुशीनगर क्षेत्र के गजरा गाँव निवासी 17 वर्षीय अंजू सिंह पुत्री संतोष सिंह इंदरपुर स्थित शांति इंस्टीट्यूट कम्प्यूटर सेंटर पर कम्प्यूटर कोर्स करने रोजाना कि तरह जा रही थी।

तभी लगभग 1बजे स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। की बारीगांव मेन रोड़ से चकरोड़ मार्ग जो नहर से होते हुए गजरा गांव को जाता है उसी बीच नैनू मल्ल के बागीचे के पास चकरोड़ से सटे चाकू से गोद कर एक लड़की कि हत्या कर दी गयी है मौके पे पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। सूचना पर मौके पे पहुंचे परिजन रो रो कर बुरा हाल।

लड़की के चाचा रघुबंश सिंह ने बताया कि हर रोज की भांति शनिवार को वह 12:30 बजे घर से साइकिल से कम्प्यूटर कोर्स करने इंदरपुर के लिए निकली थी। इसी वर्ष बारहवीं भी पास कि थी। माता पिता दिल्ली रोजगार के लिए गये हुए है तीन बहन और एक भाई है दो बहनो कि शादी हो गयीं है यह सबसे छोटी बहन थी एक छोटा भाई है जो सत्यम 15 वर्ष का है जो साथ ही घर पे रहता है छात्रा के गले और हाथ पर धारदार हथियार से हमला किया गया है।शव मिलने के स्थान पर बगल मे लगे धान के खेत से साईकिल चप्पल दुपट्टा बरामद हुआ है इससे प्रतित होता है कि पहले काफी नोक झोक हुआ है इसके बाद चाकुओं से गोद कर हत्या किया गया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावर दो या दो से अधिक थे तथा छात्रा से काफी संघर्ष हुआ है।

मौके पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह व क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान व थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ,चौकी प्रभारी संजय सिंह , एस ओ जी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ,फारेंसिक प्रभारी शिव कुमार। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत होने पर जाँच के बाद जो तथ्य सामने आएगा उसी के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version