परतावल /महराजगंज विकाश खंड परतावल अंतर्गत ग्राम हरपुर तिवारी – पुरैना मार्ग पर ठेकेदार द्वारा मनमानी ढंग से नहर की सफाई कराकर सिल्ट को रोड पर ही रख दिया गया है। जिससे राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। इस तरफ से गुजर रही गाड़िया धूल से पट जा रही है वही लोगो के कपड़े भी खराब हो जा रहे है। रानीपुर राजवाहा शाखा नहर की सफाई 05 किलोमीटर कराने के लिए शासन से लगभग 03 लाख रुपये स्वीकृत हुआ है लेकिन ठेकेदार और कर्मचारियों की मनमानी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। यह सड़क दर्जनों गांवों को जोड़ती है। जिसका असर सभी पर पड़ रहा है। इस संबंध मे जूनियर इंजीनियर अजीत कुमार ने बताया कि ठेकेदार को सेल्ट को साफ करने के लिए निर्देशित किया गया है बहुत जल्द ही सफाई करा दिया जाएगा।