महराजगंज – मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मार्गदर्शन के अनुसार नगर पालिका परिषद महराजगंज के वीर अब्दुल हमीद नगर (गबड़ुआ) स्थिति मरकज़ी जामा मस्जिद के बाहर अलविदा की नमाज़ के बाद वक्फ़ संशोधन बिल के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने बाज़ुओं पर काली पट्टी बाँध कर अपने गम व गुस्से का पुर अमन और शांति पूर्वक प्रदर्शन किया।
मजमा को संबोधित करते हुए मौलाना ज़हीरूद्दीन नदवी ने कहा कि “वक़्फ़ सशोधन बिल मुसलमानों के खिलाफ एक घिनौना साजिश है जिसका मकसद मुसलमानों से उनकी मस्जिद, ईदगाह, मदरसा, दरगाहों, खानकाहों, और उनके पूर्वजों की दी हुई खैराती जमीन को छीन कर मुसलमानों को उनके बाप, दादा की दान दी हुई ज़मीन को जबरन हड़प लेना चाहती है। अगर यह बिल मंजुर हो जाती है तो हमारे हाथ से सैकड़ों मस्जिदें, ईदगाहें, मदरसे, खानकाहें और मदरसे निकल जायेगें। यह बिल हम मुसलमानों के लिए नाकाबिले कबुल है शासन से गुजारिश है इस बिल को न लाए और इसे वापस ले।
धरना प्रदर्शन में नुरुल हसन सिद्दीकी, डाक्टर अतीकु र्रहमान, मौलाना मोहम्मद आसिफ, हाफिज मोहम्मद शोएब, क्यामुद्दीन, मोहम्मद शमीम, मुन्ना, कारी रेयाजुद्दीन, मारुफ खां एवं हाफिज अब्दुर्रहमान सहित अधिकांश संख्या में लोग मौजूद रहे।