
परतावल। महराजगंज
बिते सोमवार की देर रात श्यामदेउरवां बड़हरा मार्ग पर पशुओं को काटने जा रहे लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्र के श्यामदेउरवां बड़हरा मार्ग पर स्थित एक सुनसान स्थान पर कुछ लोग तीन पशुओं को एक कमरें में बांधे हुए थे। उनके पास पशु काटने का उपकरण भी था। पशुओं को वे पीकप गाड़ी से लाए थे। अंधेरे का फायदा उठाकर वे लोग पशु काटने जा रहे थे। मामले की भनक बगल के ग्रामीणों को लग गई।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर धुनाई कर दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची कि मौका पाकर तस्कर फरार हो गए। पुलिस भी वापस चली गई। कुछ देर बाद तस्कर अपने दर्जनों साथियों के साथ घटना स्थल पर दुबारा पहुंचे और ग्रामीणों को अपशब्द बोलते हुए पीकप गाड़ी लेकर भागना चाहे। यह देख ग्रामीण उग्र हो गए और दौड़ा दौड़ाकर तस्करों की धुनाई कर दी। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और पीकप, बाइक व तीन पशु बरामद किया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में उपनिरीक्षक अनिल सिंह के तहरीर पर आरोपी सलमान, अमीर, नूर आलम, जान आलम के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।