Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

हाजी अजहर खान इंटर कालेज में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

महराजगंज जनपद के विकासखंड पनियरा अंतर्गत ग्राम सभा उस्का में स्थित अजहर खान इंटर कालेज में कक्षा 12 के छात्र/छात्राओं का भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के कक्षा 11 एवं 12 के छात्र छात्राओं के अलावा विद्यालय के प्रबन्धक आदरणीय सलीम खान प्रधानाचार्य श्याम बदन यादव एवं समस्त शिक्षक मौजूद रहे l

कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को सफलता के मंत्र सुझाए, प्रबन्धक सलीम खान ने बच्चों को  अनुशासित रहने , निरंतर परिश्रम करने तथा जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की सलाह दी। 

वहीं प्रधानाचार्य श्याम बदन यादव  ने अपने संबोधन में बच्चों को  तनाव मुक्त होकर पढ़ाई करने की सीख दी, अपने उद्बोधन में विद्यालय के शिक्षक श्री फिरोज आलम जी ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने जैसे अन्य बिंदुओं पर चर्चा किए,  अंत में कक्षा 12 के छात्र छात्राओं ने भी विद्यालय के पठन पाठन, अनुशासन समेत अन्य विषयों पर अपना मत प्रस्तुत किए ।

Exit mobile version