सरकारी तेल कंपनियों ने कल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है

देश
गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने कल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, जिसके बाद कुछ शहरों में एलपीजी की कीमत 1000 रुपये के पार पहुंच गई है, लेकिन ऐसे में आपके पास सिर्फ 669 रुपये में गैस सिलेंडर खरीदने का मौका है. जी हां… महंगाई के बीच आप सस्ते में गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं.
आपको बता दें इंडेन अपने ग्राहकों के लिए एक नया कंपोजिट सिलेंडर लेकर आई है, जिसको आप 14.2 किलो वाले सिलेंडर की तुलना में सस्ते में खरीद सकते हैं. इंडेन ग्राहकों के लिए कंपोजिट सिलेंडर लेकर आई है जिसका वजन 10 किलो है.
दिल्ली में 10 किलोग्राम कंपोजिट गैस सिलेंडर की कीमत 669 रुपये है. इसके अलावा 14.2 किलो वाले नॉन-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत राजधानी में 950 रुपये है.
आपको बता दें कल यानी 22 मार्च को तेल कंपनी ने कंपोजिट सिलेंजर की कीमतों में भी 35 रुपये का इजाफा किया. कंपोजिट सिलेंडर के लेटेस्ट रेट्स- मुंबई – 669 कोलकाता – 687 चेन्नई – 680 लखनऊ – 695 जयपुर – 672 पटना – 732 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लेटेस्ट रेट्स- मुंबई – 950 कोलकाता – 976 चेन्नई – 966 लखनऊ – 988 जयपुर – 954 पटना – 1,048 गैस का भी लग सकेगा पता आपको बता दें यह नया सिलेंडर पूरी तरह जंग रोधी है.
इसके अलावा यह सिलेंडर कभी ब्लास्ट नहीं होगा. ये सिलेंडर ट्रांसपेरेंट नेचर के हैं जिससे ग्राहकों को एलपीजी के स्तर को देखना आसान साबित होगा. यानी कि ग्राहक पता लगा सकेंगे कि इसमें कितनी गैस बची है और कितनी खत्म हो गई है.