Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

छत की कुंडी से लटकता हुआ मिला किशोरी का शव

गोरखपुर। जनपद के सहजनवा थाना क्षेत्र मे सोमवार की सुबह किशोरी का शव छत के कुंडी से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सूचना के अनुसार सहजनवा थाना क्षेत्र के भीटी रावत टोला भरपुरवा निवासी सत्यवान की पुत्री मुस्कान का शव सुबह छत की कुंडी से लटकता हुआ मिला। सत्यवान अन्य शहरों में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। सत्यवान के परिवार में पत्नी एक बेटा और दो बेटियां हैं। रविवार की रात सत्यवान की छोटी बेटी उम्र 15 वर्ष रात के भोजन के बाद कमरे में सोने के लिए चली गई। उसकी मां बाहर सो गई। सोमवार की भोर में जब मां की आंख खुली और वह कमरे में गई तो कमरे के अंदर की स्थिति देखकर आवाक रह गई। कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे छत की कुंडी से मुस्कान का शव लटकता हुआ मिला। मुस्कान इस वर्ष कक्षा 8 पास कर नौवीं कक्षा में गई थी। परिजनों का कहना है कि रविवार की शाम को मुस्कान के मोबाइल पर बात करने को लेकर उसकी मां ने उसको डांटा था जिसके बाद मुस्कान ने खुदकुशी कर ली। सहजनवा थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया एवं घटना की जांच की जा रही है।

Exit mobile version