
उत्तर प्रदेश / महराजगंज
महराजगंज में आज रात 12:30 बजे के बाद झमाझम बारिश शुरू हुआ इस समय खबर लिखे जाने तक भी बारिश हो रही है बताते चले कि काफी दिनों से बारिश ना होने के कारण किसानों के चेहरे की रौनक चली गई थी किसान आसमान की तरफ टक टकी लगा रखा था कि आज बारिश होगी या कल बारिश होगी लेकिन इंद्र भगवान खुश नजर नहीं आ रहे थे और आज अगर देखा जाए तो इंद्र भगवान भी खुश नजर नजर आ रहे हैं और किसान भी खुश नजर आ रहा है किसानों के चेहरे पर सीधा मुस्कान देखा जा सकता है.
काफी दिन से बारिश ना होने के कारण किसान अपने खेतों में पंपसेट के द्वारा पानी चला चला कर परेशान हो गए थे आज उन परेशानियों से निजात भी मिल ही गया जहां खेतों के धान के पौधे पीले पढ़ने लग गए थे अब आशा यह लगाया जा रहा है कि जो धान के पौधे पीले पड़ गए थे अब वह भी हरा भरा हो जाएगा क्योंकि बारिश इतनी काफी हो रही है कि खेत के आसपास पानियों का जमवाड़ा हो गया है और एक बात और बता दें महाराजगंज तराई इलाका है और इस तराई इलाके के अंदर धान की खेती बहुत अच्छे से होती है और धान का बहुत अच्छा पैदावार होता है.
और यहां के किसान बहुत दिलों जान और मन लगाकर धान की खेती करते हैं आप जिधर भी जाएंगे जिस गांव में जाएंगे उधर आपको खेती ही खेत नजर आएगा हर खेत में धान के फसल की खेती नजर आएगी किसानों के पास दिक्कत यह हो गई थी कि किसान अपने खेत में खरपतवार निकालने तो जाता ही था लेकिन उसके पास एक बहुत बड़ी समस्या थी पानी की आज उस समस्याओं को इंद्र भगवान ने पूरा कर दिया और किसानों के चेहरे की मुस्कान वापस लौट आई |