
एनडीटीवी क्यों अडानी ग्रुप के साथ हुये डील में एक नया ट्विस्ट सामने आया है जहां पर मीडिया हाउस ने किसी भी बात की जानकारी होने से इंकार किया है और कहा है कि एक चौकाने वाला ही सूचना है.
पत्रकारिता के क्षेत्र में अभी तक रीड की हड्डी रखने वाली एनडीटीवी को भी अडानी ग्रुप ने अधिगृहित करने का ऐलान किया है. लेकिन इस मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है जो यह है कि एनडीटीवी के द्वारा यह स्टेटमेंट दी गई है कि इस डील को लेकर एनडीटीवी के फाउंडर और प्रमोटर्स राधिका और प्रणय राय के साथ किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं की गई है बयान में यह भी कहा गया है कि अडानी ग्रुप के द्वारा जो अधिग्रहण की खबर दी गई है वह काफी चौंकाने वाली है.