Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

कार व बाइक की टक्कर में एक की मृत्यु व एक घायल

महराजगंज जिले के सदर कोतवाली ग्राम सभा बरवां विद्यापति के पास NH – 730 पर सोमवार को दोपहर लगभग 12 – बजे कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गईं इस घटाना में बाइक सवार एक युवक की मृत्यु हो गई है तथा दुसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र ग्राम सभा पिपराबाबू निवासी तौफीक व सतभरिया निवासी गोलू बाइक से सोमवार को बरवांविद्यापति गांव गए थे। पुनः लौटते समय जैसे ही यह लोग एनएच- 730 पर पहुंचे तो महराजगंज से गोरखपुर की तरफ जा रही कार से टकरा गए। बताने के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक कार में घुस गई। आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। तौफीक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

Exit mobile version