Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

परतावल समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय का हुआ उद्घाटन

महिला सावित्री कन्नौजियां ने फीता काट कर कैंप कार्यालय का किया उद्घाटन

परतावल,महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – पनियारा विधानसभा के भावी प्रत्याशी कृष्ण भान सिंह सैंथवार उर्फ किसान ने अपने समाजवादी पार्टी कैंप कार्यालय का उद्घाटन पनियरा विधानसभा के गरीब महिला पिपरिया निवासी सावित्री कनौजिया के हाथों फीता कटवा कर कार्यालय का उद्घाटन कराया और साल देकर सम्मानित किया उद्घाटन के दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने सभी उपस्थित समाजवादी लोगों से समाजवादी सरकार बनाने की अपील की भावी प्रत्याशी कृष्णभान सिंह सैंथवार उर्फ किसान सिंह से आए हुए सभी लोगों को धन्यवाद किया कार्यक्रम का संचालन पनियरा विधानसभा के अध्यक्ष अमरनाथ यादव उर्फ लल्ला यादव यादों ने किया कार्यक्रम के दौरान आए सभी समाजवादी नेताओं का किसान सिंह माला पहनाकर स्वागत किया ।

इस दौरान ,पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश यादव, प्रदीप त्रिपाठी, इज़हार,राम नारायण यादव,अर्जुन यादव,पूर्व ज़िला अध्यक्ष गोरखपुर, राजेन्द्र यादव,नवीन यादव,अनिल सिंह, जाबिर,जय शंकर निषाद,शमसुद्दीन,कैलाश विश्वा कर्मा,विनय,फौवाद खान,संजीव पटेल,भोला जायसवाल,वसीम सिद्दीकी,शिवपूजन सिंह,राम प्यारे चौधारी,मुन्ना पाण्डेय,जनार्दन निषाद,आशीष कन्नोजिया, पलटू पासवान आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version