Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

छात्र ने ए.डी.एम. की तस्वीर बनाकर किया भेंट

हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज का छात्र आदित्य यादव एडीएम के हाथों हुआ सम्मानित

पनियरा/महाराजगंज- सदर तहसील के उस्का में स्थित हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज का कक्षा आदित्य यादव ने ए.डी.एम.पंकज कुमार वर्मा को उनकी तस्वीर बनाकर भेंट की। सजीव पेंटिंग को देखकर ए.डी.एम बहुत खुश हुए और छात्र की प्रतिभा की भूरी भूरी प्रशंसा भी किए । । विद्यालय के प्रबन्धक मोहम्मद सलीम खान ने ए.डी.एम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी छात्रों के अंदर कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है। बस उसको पहचान कर निखारने की ज़रूरत होती हैं। इसके लिए विद्यालय सतत प्रयत्नशील रहता है। इस दौरान प्रबंधक सहित नगरपालिका के वरिष्ट लिपिक शमीम खान भी मौजूद रहे

Exit mobile version