
महाराजगंज : नौतनवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खोरिया मार्ग के भैसहिया चौराहे पर सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे एक मुर्गी लदा पीकप जो पास के गांव बनगाई स्थित एक मुर्गी फार्म पर जा रहा था। मुर्गी लदा पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। जिसमे मुर्गियाँ लदी थी। इस दौरान चालक ने सुझ बुझ के साथ अनियंत्रित गाडी से बाहर निकल गया। जिसे देखे आसपास के ग्रामीण व राहगीरों की भीड इकट्ठा हो गई। खबर लिखे जाने तक नहर में गिरी पिकअप को निकालने का प्रयत्न लोग कर रहे थे।