Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

कमर्शियल विधुत बकाया बिल जमा कराने के लिए चला अभियान।

हरपुरतिवारी/महराजगंज -विकास खंड परतावल क्षेत्र के हरपुर चौराहे पर कमर्शियल उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा कराया गया और साथ ही उपभोक्ताओं को प्रेरित भी किया गया। विधुत कर्मी पूरे चौराहे पर लोगों के दुकान पर जाकर बकाया बिल भी जमा किया और लोगों को जागरूक भी किया।लगभग 15 लोगों ने मौके पर बिल भी जमा किया।इस मौके पर अवर अभियंता सहित परतावल विधुत कर्मी बेचन यादव,सूरजभान,शैलेष, सद्दाम छोटेलाल टीजीटू एवम छोटेलाल यादव उपस्थित रहे।

Exit mobile version