Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला,मुकदमा दर्ज


भिटौली, महाराजगंज

कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा धरमपुर निवासी कृष्ण मोहन जायसवाल दिनांक 19-05-2022 दोपकर करीब 02.30 बजे दिन में अपने घर में मौजूद थे कि उसी समय उपरोक्त गांव का ही निवासी मोहन पुत्र जगदीश आया और प्रार्थी को देखकर भद्दी-भद्दी गाली देने लगा जब प्राथी गाली देने से मना किया तो मोहन अपने घर गया और सोहन व श्याम पुत्रगण जगदीश तथा द्रोपदी पत्नी जगदीश पता उपरोक्त के साथ दर्जनभर अज्ञात लोगों के साथ लाठी डंडा व लोहे का राड, हाकी लेकर आये और प्रार्थी के ऊपर सभी लोग प्राणघातक हमला कर दिया जिससे प्रार्थी को काफी गम्भीर चोटे आयी। जब प्रार्थी के परिवार वाले भाई शिवराम पुत्र रामलाल व पत्नी गीतांजली व अविनाश पुत्र शिवराम प्रार्थी को बचाने आये तो उक्त लोगों के साथ चौथी पुत्र अज्ञात निवासी भिटौली टोला मटियाडीह उक्त थाना कोतवाली भी प्रार्थी के परिवार वालो को बुरी तरह से मारा पीटा जिससे उन्हें भी काफी चोटे आयी है तथा जब प्रार्थी व प्राथी के परिवार वाले घर मे थे तो उक्त लोग घर में घुस आये और बुरी तरह से मारे पीटे तथा घर का सारा सामान तोड़ फोड डिये ।मौके पर इकठ्ठी भीड़ भयभीत हो गयी और मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। उक्त घटना की जानकारी पुलिस की दी गयी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी मिली है मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है।

Exit mobile version