Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

अगर जंगल का एक भी पेड़ नुकसान हुआ तो वन माफिया अब जाएगे जेल 

महाराजगंज /लक्ष्मीपुर वन माफिया बना रहा था शीतलहर में गैंगवार – सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर टीम के साथ वन ग्राम अचलगढ वन माफिया शिवप्रसाद के घर मार दिया छापा – जिसे देख दूसरे वन माफिया फरार रेंजर केके गुप्ता की कार्रवाई देख घर की सभी महिलाएं आ गई आगे रेंजर ने दिया चेतावनी अगर जंगल का एक भी पेड़ नुकसान हुआ तो वन माफिया अब जाएगे जेल

शासन के निर्देशन के मुताबिक मिले जमीन पर करे खेती रहे अपने घर अगर जंगल का नुक़सान होगा तो होगा सख्त से सख्त कार्रवाई जंगल की सुरक्षा करना मेरा कर्तव्य है इस लिए जंगल का नुक़सान पहुंचाने वाले कितने भी पंहुच वाले व दबंग होगे नही बख्शे जाएगे रेंजर वन माफिया के तलाश में लक्ष्मीपुर एकमाबाजार में लाइसेंसी आरामशीन पर भी पंहुचे दिया चेतावनी अगर किसी भी आरामशीन पर मिलेगा जंगल के कटान की अबैध लकड़ी तो सीज होने के साथ निरस्त होगा लाइसेंस और और होगा कानूनी कार्यवाही।

Exit mobile version