Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा

परतावल /महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बसहिया बुजुर्ग में ग्राम सभा की पोखरी से अवैध खनन कर रहे जेसीबी मशीन को पुलिस ने ग्राम प्रधान की लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मौके पर पकड़ लिया ।

मालूम हो कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भगवती यादव ने बताया कि बीती रात ग्राम सभा की पोखरी से मिट्टी की खुदाई कर जेसीबी मशीन द्वारा उसे निजी उपयोग के लिए ले जाया जा रहा था। मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो हुई उन लोगों ने हमको सूचित किया उसके बाद जब हम  मौके पर पहुंचा तो पोखरी में खनन किया जा रहा था। मैंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जेसीबी को हिरासत में ले लिया। लगभग दो माह पहले उक्त पोखरी की निलामी हुई है।

Exit mobile version