Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

ट्रांसफार्मर जला अंधेरे में रहने को गांव वाले मजबूर

महराजगंज। परतवाल फीडर अंतर्गत ग्राम सभा बुधिराम पुर में लगा 250 kva का ट्रांसफार्मर पिछले 2 दिनों से जल गया है जिस के कारण पूरे गांव की बिजली सप्लाई पिछले 2 दिनों से पूर्ण रूप से बाधित है। गांव वालीं ने इस की सूचना परतावल विधुत केंद्र पर तैनात अधिशासी अभियंता को दे दी है। गांव के लोगों ने अधिकारियों से विनम्र अनुरोध है की उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान रखते हुए दूसरा ट्रांसफार्मर प्राथमिकता के आधार पर जल्द लगवाया जाए।

Exit mobile version