Site icon Latest News in Hindi |UP News |Hindi News | Breaking News|

सोनौली पुलिस चौकी पर कारखासी को लेकर दो सिपाहियों के बीच शीत युद्ध 

नेपाल-भारत सीमा पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व का नागरिक पुलिस चौकी का कारखास बनने के लिए चौकी के दो सिपाहियों के बीच इस समय शीत युद्ध शुरू हो गया है। जो पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय महत्व के कस्बा सोनौली में स्थित नागरिक पुलिस चौकी प्रभारी का कारखास बनने के लिए दो सिपाहियों के बीच शीत युद्ध चल रहा है। पुलिसकर्मियों में चर्चा यहां तक है कि एक सिपाही किसी भी कीमत पर कारखासी हथियाने के लिए नौतनवा और सोनौली के सभी छोटे-बड़े तस्करों को अपने सीमा क्षेत्र से तस्करी करने का सीधा निमंत्रण बांट रहा है।

नेपाली सीमा में बैठे एक तस्कर ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस समय तीसरे मुल्क से भारी मात्रा में सौंदर्य प्रसाधन सामग्री सहित विभिन्न तरह के दैनिक उपयोग में आने वाले सामान नेपाल के रास्ते भारत में जा रहा है। कुछ सामान जैसे टूथपेस्ट, क्रीम ,पाउडर, शैंपू नेपाल मेड दर्जनभर साइकिल कैरियररो के माध्यम से नेपाल से लाकर भारतीय सीमा में एकत्रित किया जा रहा है, और फिर रात के अंधेरे में डीसीएम पर लादकर भारत के महानगरों में भेज दिया जा रहा है। यह भी बताया गया है कि उक्त सामानो पर मूल्य नेपाली अंकित है लेकिन वह भारत में जाकर भारतीय मूल्य पर बिक रहा है। प्रसाधन सामग्री काफी घटिया दर्जे का है। उसका लगातार उपयोग करने से तमाम तरह के साइड इफेक्ट भी बताए जा रहे हैं। एक तरह से भारत के बाजारों को भारी चोट देने की तस्करों ने योजना बना रखी है। कारखांसी के लिए चर्चित सिपाही हर हथकंडे अपना रहा है।बता दें कि कारखासी हथियाने के लिए जुटे इस सिपाही को इमानदार पुलिस कप्तान का भी खौफ नहीं है।जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version